coronaindelhi: coronavirus : Sero Survey in Delhi | अब नहीं छुप सकेगा कोरोना जानिए कैसे | covid

2020-06-27 3

दिल्ली में सीरोलॉजिकल सर्वे(sero survey in delhi) शुरू हो रहा है। इसे शॉर्ट में सीरो सर्वे भी कहा जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है, लेकिन उनमें लक्षण नहीं दिखते, तो ऐसे लोगों में 5-7 दिन के अंदर अपने आप एंटीबॉडी बनना शुरू हो जाती हैं, जो वायरस को शरीर में पनपने नहीं देती हैं। सीरो सर्वे का उद्देश्य इसी की दर पता करना होता है।

Videos similaires